what is bluetooth and how it works

Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है? 
ahora dias estas muy ocupado

Aaj es article me jane ge

           Indian                   technology



ब्लूटूथ के विषय में कोन नहीं जानता, सभी को पता है की ये Bluetooth क्या है और  काम करता है. क्यूंकि अक्सर ये feature को आप लगभग सभी mobile phones में देख सकते हैं. Data transfer करने का ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. अभी के समय में इसके बहुत ज्यादा application होने के कारण से ये Bluetooth हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. चाहे वो audio devices हों, या mobile phones, home stereos, MP3 players, laptop, desktop, tables इत्यादि. आप किसी भी electronic device का नाम लें और आपको वहां जरुर bluetooth नज़र आएगा.


वो चाहे कोई भी device हो सभी को data transfer करने की जरुरत पड़ती है. आप अपने smart phones से दुसरे किसी phones को अगर data (audio,graphics,image,files,videos) भेजना चाहें तब ये आप bluetooth के माध्यम से कर सकते हैं. लेकिन इसमें जो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हैं वो ये की दोनों devices में bluetooth की सुविधा होनी चाहिए. यहाँ मैं आप लोगों को Bluetooth क्या है, उसके प्रकार, इसके advantages और disadvantages के विषय में जानेंगे. यदि आपको Bluetooth के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तब आपको इस article को पूरी तरह से पढ़ना होगा. तो फिर बिना देरी किये चलिये शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये ब्लूटूथ क्या होती है और इसके कितने प्रकार हैं 

Bluetooth एक ऐसी wireless technology है जिसका इस्तमाल electronic devices के बिच data transfer करने के लिए किया जाता है. अगर हम दुसरे wireless communication modes की बात करें तब उनके तुलना में यहाँ data transmission होने का distance बहुत कम होता है. इसका मतलब की बहुत ही कम दूरता के भीतर ही data trasfer हो सकता है bluetooth में. इस technology के इस्तमाल से users को कोई भी cords, cables, adapters की जरुरत ही नहीं पड़ती है और ये उन्हें wirelessly ही communicate करने की permission प्रदान करता है.



ये Bluetooth एक प्रकार का Wireless technology है, जिसका इस्तमाल कोई भी file या data transfer करने के लिए किया जाता है. इस Bluetooth technology को develop Bluetooth special interest group ने किया और इसकी physical range है 10m से लेकर 50m तक ही. ये Bluetooth device ज्यादा से ज्यादा सात devices में ही connect हो सकता है और इनका मुख्य इस्तमाल smartphones, personal computers, और gaming consoles जैसे industries में किया जाता है. IEEE ने Bluetooth को standardized किया है IEEE 802.15.1 के रूप में, लेकिन यह standards केवल कुछ ही periods के लिए maintain किया जाता है.


Bluetooth Technology की key features क्या है


आईये जानते हैं की आखिर इस bluetooth technology में ऐसे क्या key features हैं जिनके विषय में आप सभी को जरुर जानना चाहिए.


Less complication : इसमें ज्यादा complication नहीं होती है, ये बहुत ही simple technology है.


Less power consumption : इसमें ज्यादा power की consumption नहीं होती है. जो की इसे ज्यादा popular बनाता है.


Cheaper Rates : दुसरे similar technologies के तुलना में ये ज्यादा सस्ते होते हैं.


Robustness : – ये बहुत ही robust होते हैं. कहीं और कभी भी इनका इस्तमाल किया जा सकता है.


Distance: इनका इस्तमाल 10 से 50 meters तक के बिच किया जा सकता है.


Data rate: इनका data rate होता है 1 Mbps तक. जो की बहुत ही fast होता है.


Spreading: इसमें FHSS (Frequency Hopping Spread Spectrum) technology का इस्तमाल होता है.


Bluetooth के Advantages


यहाँ पर में आप लोगों को Bluetooth के advantages के विषय में बताने वाला हूँ.


➨  इसके इस्तमाल से आप बिना किसी wires के ही immediately adhoc connection के माध्यम से connect हो सकते हैं. यहाँ पर connection establishment होना बहुत ही आसान और quick होता है. User को केवल devices को pair करना होता है.




Comments

Popular posts from this blog

How to send my phone display to another phone

What is python language