what is the cyber security in hindi
Please click this video☝️☝️ indian technology cyber-security-hindi What is cyber security in Hindi आप आए दिन समाचारों और अखबारों में साइबर अपराध के बारे में सुनते और देखते रहते है. साइबर अपराध का शिकार कोई भी हो सकता है. क्योंकि साइबर अपराधी रोज नए तरीकों से साइबर अपराध को अंजाम देनी की कोशिश करते है. इसलिए साइबर अपराध और इनके कारनामों से बचने के लिये आपको साइबर सुरक्षा के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है, इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले साइबर सुरक्षा क्या है और ये कितने प्रकार की हो सकती है. साथ ही हम इससे जुडी करियर की सम्भावनाओ को भी इस आर्टिकल “साइबर सुरक्षा क्या है? (What is cyber security in Hindi)” में बताने वाले है. साइबर सुरक्षा क्या है? (What is cyber security in Hindi) साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, नेटवर्क और सॉफ्टवेयर को साइबर आक्रमण से दूर रखने का तरीका है. जिसमे कंप्यूटर और नेटवर्क में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं और डाटा को सुरक्षित और गोपनीय रखने का अभ्यास किया जाता है. साइबर सुरक्षा एक जटिल प्रक्रिया है. और इसमें कही प्रकार के जोखिम प्रबंधन, टूल, प्...